Himachal Pradesh के ट्यूलिप गार्डन की ये खूबसूरत तस्वीर मोह लेगी आपका मन, कश्मीर सा लग रहा नजारा
Feb 10, 2024, 22:39 PM IST
Himachal Pradesh News: सीएसआईआर के हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा पालमपुर में देश का दूसरा ट्यूलिप गार्डन विकसित किया गया है. यह देश का दूसरा और स्वदेशी ट्यूलिप पौध से विकसित किया गया पहला ट्यूलिप गार्डन है. गार्डन में इस बार 6 किस्मों के करीब 50 हजार ट्यूलिप बल्ब (पौधे) लगाए गए हैं, जिन्हें देख ऐसा लगता है मानो कश्मीर में आ गए हों.