महाविनाश में देवदूत बनी भारतीय सेना, Turkey से वायरल हो रही तस्वीर पर भारतीय महिला अधिकारी का आया ये जवाब
Feb 11, 2023, 17:52 PM IST
हाल ही में गुरुवार शाम को आर्मी पब्लिक इनफार्मेशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिल को छू लेने वाली तस्वीर भी साझा की थी. वो तस्वीर अब एक इंटरनेट सनसनी बन चुकी है जिसमें हमने देखा था कि एक वरिष्ठ तुर्की नागरिक से महिला भारतीय अफसर को कसकर गले लगाया और चूमा था. बता दें कि तुर्की में भूचाल की वजह से वहां फसें लोगों की सहायता के लिए भारत 'Operation Dost' पर काम कर रहा है.