Twitter पर अब गोल्ड चेकमार्क भी आएगा नज़र, लेकिन गोल्ड टिक मिलेगा किसे ?
Dec 13, 2022, 23:00 PM IST
ट्विटर ने आखिरकार नया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है और सबसे पहली चीज जिस पर गौर किया जा सकता है वह है गोल्ड चेकमार्क। गोल्ड चेकमार्क विशेष रूप से ट्विटर ब्लू फॉर बिज़नेस एकाउंट्स के लिए आरक्षित किया गया है. ट्विटर का अपना आधिकारिक अकाउंट 'गोल्ड' टिक पाने वाला पहला अकाउंट है. ट्विटर से सम्बंधित ओर जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो को अंत तक देखें.