Unicorn spotted in india: भारत की सड़कों पर दिखा Unicorn, लोगों के उड़े होश
Jun 12, 2023, 11:05 AM IST
Unicorn spotted in india: सोशल मीडिया पर एक सफेद घोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़कों पर सफेद घोड़े को देखा गया जिसके सिर पर नकली सींग लगाए गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस घोड़े को यूनिकॉर्न समझ ट्विटर पर #UNICORN SPOTTED से वायरल कर दिया, आप भी देखें..