Mahakal की नगरी रचने जा रही नया कीर्तिमान, `जय श्री महाकाल` के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
Aug 05, 2024, 14:13 PM IST
Mahakal Mandir Video: श्रावण माह का आज तीसरा सोमवार है. रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में महाकाल मंदिर में भक्तों की कतार लगी हुई है. पूरा मंदिर परिसर व अवंतिका नगरी आज जय श्री महाकाल के जयकारों से गूंज उठी है. भोपाल और उज्जैन के 1500 डमरू वादक महाकाल मंदिर क्षेत्र में बने शक्ति पथ पर विशेष प्रस्तुति दे रहे हैं. यह आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार हो रहा है. मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद है. देर शाम 4 बजे बाबा महाकाल की निकलने वाली सवारी में सभी डमरू वादक शामिल होंगे.