Ukraine soldiers naatu naatu: यूक्रेन Soldiers ने कुछ अलग अंदाज में ऑस्कर विजेता गाने Naatu-Naatu के सीक्वेंस को किया रिक्रिएट, वीडियो वायरल
Jun 03, 2023, 23:39 PM IST
Ukraine soldiers naatu naatu: सोशल मीडिया पर Ukraine Soldiers का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में यूक्रेन के कुछ सैनिकों को आरआरआर के ऑस्कर विजेता गाने Naatu-Naatu के सीक्वेंस को फिर से बनाते हुए देखा गया. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. यह वीडियो को 30 मई को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था और यूजर्स को यूक्रेन सैनिकों का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.