Una: ऊना पुलिस ने नकली दवा मामले में फरार आरोपी डॉक्टर को पंजाब में किया अरेस्ट, देखें
Una Fake Medicine Video: जब से Zee News ने अपने ऑपरेशन D में नकली दवा के स्कैंडल का खुलासा किया है तब से पुलिस लगातार एक्शन में है. ऐसे में नकली दवा के रैकेट के मामले में फरार आरोपी डॉक्टर को आज ऊना पुलिस ने पंजाब के कुराली से अरेस्ट किया है. वहीं, ऊना पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.