ऊना में मजदूरों की झुग्गियां में लगी भीषण आग, तीस के करीब झुग्गियां जलकर राख
Una Fire Video: ऊना में प्रवासी मजदूरों की 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई है. ऊना में पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, कुछ समय के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 30 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गई थी. हालांकि, इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख हो गई है और उनका कुछ नकदी व जरूरी सम्मान भी जलकर राख हो गया है. वहीं अपने आशियाने को जलते देख प्रवासी मजदूरों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था क्योंकि उनके रहने और खाने पीने की समस्या जो अब खड़ी हो गई है.