Sawan 2023: चिंतपूर्णी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
Aug 17, 2023, 18:13 PM IST
Una News: श्रावण अष्टमी मेला वीरवार से शुरू हो गया है. मेले के पहले दिन मां के भक्तों की अच्छी खासी भीड़ माता रानी के दरबार में देखने को मिली. श्रावण अष्टमी मेले के पहले दिन चिंतपूर्णी के विधायक सूदर्शन सिंह बबलू भी चिंतपूर्णी मन्दिर पहुंचे और उन्होंने माता रानी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मन्दिर के हवन कुंड में आहुतियां भी डाली. इस दौरान विधायक के साथ मेला अधिकारी एडीसी ऊना महेंदर पाल गुज्जर, एस डी एम अम्ब व सहायक मेला अधिकारी विवेक महाजन,डी एस पी अम्ब वसुधा सूद व स्थानीय पुजारी मौजूद रहे.