ऊना पुलिस को ज्वाइंट ऑपरेशन में 423 अफीम के पौधे को बरामद करने में मिली सफलता
मुस्कान चौरसिया Thu, 28 Mar 2024-6:39 pm,
Una News: ऊना पुलिस ने 423 अफीम के पौधे की खेती टाहलीवाल थाना के तहत दुलैहड़ में बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि नारकोटिक टीम व ऊना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दुलैहड़ में अफीम की खेती की गई थी, जिसके 423 पौधे बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा की इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. नशे के विरुद्ध सख्ती से पुलिस काम कर रही है और यह हमारी सूचना थी और सूचना के आधार पर छापेमारी करके अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को नशे के विरुद्ध लगातार सफलता मिल रही है. 100 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया था और हम नशे के विरुद्ध लगातार काम कर रहे हैं.