Una Rainfall Video: ऊना में बारिश का दिखा असर,पानी में बैठकर किया लोगों का काम
Jul 05, 2024, 17:52 PM IST
Una Rainfall: ऊना में बारिश का काफी ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. ऊना में कुछ देर भारी बारिश होने से पुराने डीसी ऑफिस के पास टाइप करने वालों ने पानी में बैठकर काम किया. वीडियो देखकर आप भी होगे हैरान पानी के तेज बहाव में टाइपिस्ट टाइप कर रहे हैं. देखें वीडियो..