Road Accident video: ऊना में कार ने 16 साल के बच्चे को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत
Una Road Accident video: ऊना के अब उपमंडल में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें 16 साल के छात्र की मौत हो गई है. छात्र कक्षा 11वीं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था. विद्यालय जाते समय मुकाम राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास गाड़ी नंबर HP-78A-0605 ने टक्कर मार दी.