Himachal Pradesh News: एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू मनाली पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, करेंगे प्रेस वार्ता
Aug 01, 2023, 13:26 PM IST
Himachal Pradesh News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू मनाली पहुंचे हैं. इस दौरान कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे को बाढ़ के बाद हुई क्षति का निरीक्षण कर रहे हैं. नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, जिला कुल्लू के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, एनएचआई के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है. इस हाईवे का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री एनएचआई बीआरओ के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसके साथ ही बाढ़ में हुए नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट संबंधित विभागों द्वारा दी जाएगी और इसके तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रेस वार्ता करेंगे.