पहली बार देखने को मिला विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका का शरारती रूप, यह प्यारा वीडियो देख आप भी जाएंगे मुस्कुरा
Jan 06, 2023, 14:13 PM IST
हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मथुरा के वृंदावन गए थे जहां वह बाबा नीम करौली के आश्रम में आशीर्वाद लेने पहुंचे. आश्रम से ही विराट और अनुष्का की कुछ तस्वीरें सामने आ आई थी जिसमें वह हाथ जोड़कर पूजा करते नजर आए और अन्य तस्वीरों. कपल की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब उनकी बेटी वामिका की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि वामिका अपनी मां अनुष्का की गोद में बैठी है. स्वामी जी आकर अनुष्का को चुन्नी पहनाते हैं और वामिका के गले में माला डालते हैं. वीडियो में बेटी वामिका का चेहरा छुपाया गया है लेकिन यूज़र्स को बेबी गर्ल का यह अंदाज और नटखटपन काफी पसंद आ रहा है.