उर्फी जावेद का without clothes breakfast..
Jan 05, 2023, 09:14 AM IST
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस (Uorfi Javed dress) के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही उर्फी जावेद को स्प्लिट्सविला के 14 सीजन (Splitsvilla X4) में देखा गया था और कुछ दिन पहले उन्हें दुबई में अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए काम करते हुए देखा गया था. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी अनोखी ड्रेस के लुक्स भी सांझा करती रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Urfi Javed Instagram Account) पर एक और वीडियो शेयर (Uorfi Javed new video) किया है, जिसमें वह बिना कपड़ों के हाथ में ब्रेकफास्ट प्लेट और जूस का गिलास लिए नजर आ रही हैं.