इस बार बिना कपड़ो के Wine glass का इस्तेमाल करते हुए Urfi Javed ने उड़ाए सबके होश, कहा तू Aaja..
Nov 22, 2022, 17:39 PM IST
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस (Uorfi Javed dress) के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उर्फी जावेद स्प्लिट्सविला के 14 सीजन (Splitsvilla X4) में भी अपनी जगह और अपना अलग अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Urfi Javed Instagram Account) पर एक नई वीडियो सांझा (Uorfi Javed new video) की है, जिसमें वह बिना कपड़ों के हाथ में वाइन गिलास पकड़े नजर आ रही हैं.