Dubai से वापिस लौटने पर Urfi Javed ने एयरपोर्ट पर paparazzi से कहीं यह बात..
Dec 24, 2022, 19:39 PM IST
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उर्फी आए दिन अपनी अनोखी ड्रेसेस के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. पैपराजी के प्रति उर्फी जावेद का व्यवहार विनम्र देखने को मिलता है. हाल ही में उर्फी जावेद दुबई की सैर पर थीं और अभ वो भारत वापिस आ गई है. इसी दौरान उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने पैपराजी से कुछ बातें कहीं, आप भी देखें.