Uorfi Javed new video: उर्फी ने एक बार फिर उतारे कपड़े, कहा, `मुझे जो दिखता है वो मुझे पसंद है`
Uorfi Javed new viral video: सोशल मीडिआ पर उर्फी जावेद का एक नया वीडिओ सामने आया है जो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडिओ में एक बार फिर Urfi Javed ने अपने कपड़े उतारे और अपनी लंबी छोटी से अपनी इज़्ज़त ढकते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडिओ को देख लोगों की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।