UP Budget 2023: यूपी के Infrastructure पर खर्चे जाएंगे इतने हजार करोड़, राम नगरी अयोध्या और इन 2 शहरों में बनेगें एयरपोर्ट
Feb 22, 2023, 18:00 PM IST
UP Budget 2023: विधान सभा में बुधवार को योगी सरकार का महाबजट पेश हुआ. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए जिनमें यूपी के इंफ्रास्ट्रकचर को बेहतर बनाने के लिए हजार करोड़ से भी ज्यादा के प्रस्ताव दिए गए, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 465 करोड़ आगरा मेट्रो के लिए, 585 करोड़ कानपुर मेट्रो के लिए, 100 करोड़ वाराणसी औऱ गोरखपुर मेट्रो के लिए प्रस्तावित किए गए है. इन सब के अलावा यूपी में कुल 21 एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई जिनमें से जेवर, अयोध्या, और कुशीनगर के साथ कुल 5 अंतरराष्ट्रीय और 16 घरेलू एयरपोर्ट बनेंगे.