UP Budget 2023: शिक्षा को लेकर यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तिचोरी में क्या?
Wed, 22 Feb 2023-6:13 pm,
UP Budget 2023: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट को महा बजट कहा गया है. इस महाबजट में महिलाओं से लेकर युवाओं तक के हित में कई बड़ी घोषणाएं की गई है. शिक्षा के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये स्मार्ट स्कूलों के लिए, 300 करोड़ डिजिटल लाइब्रेरी के लिए,100 करोड़ संस्कृत विद्यालयों के लिए, 10 करोड़ स्कॉलरशिप के लिए, 20,255 करोड़ समग्र शिक्षा अभियान के लिए और इसके साथ ही मुरादाबाद और देवीपाटन दो नए विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान किया गया है. इस वीडियो में जानें पूरी जानकारी..