UPI ATM in India: अब अगर ATM घर पर भी भूल गए हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे निकल जाएंगे पैसे
UPI ATM in India Fintech: अक्सर ऐसा होता है कि हम घर से निकलते हैं और बीच में कैश की जरूरत पड़ जाती है पर हम अपना ATM घर ही भूल आए होते हैं. उस समय फिर खुद पर गुस्सा भी आता है कि इतने दूर आए पर ATM ही घर भूल गए. खैर, अब गुस्सा करने की जरूरत नहीं। FINTECH लेकर आया है एक ऐसी ATM मशीन जिससे UPI यानी गूगल पे, या पेटीएम जैसे एप के जरिए आप कैश निकलवा सकते हैं.