UPSC CSE result 2022: UPSC में चौथे अटेम्प्ट के बाद लहरागागा के रोबिन बांसल को मिली सफलता, 135वां रैंक किया हासिल
May 24, 2023, 00:22 AM IST
UPSC CSE result 2022: पंजाब के लहरागागा के युवा रोबिन बांसल की जिद के आगे सफलता ने आखिर घुटने टेक ही दिए है. यू पी एस सी द्वारा ऐलान किए गए सिविल शिक्षा के परिणाम में लहरागागा के रोबिन बांसल ने 135 वां रैंक हासिल कर इलाके का मान बढ़ाया है. इससे पहले रोबिन बांसल की छोटी बहन एलिजा बांसल ने भी मेडिकल परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया था. इस समय घर में खुशियों का माहौल है. इसी मौके लहरागागा विधायक वरिंदर गोयल और पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने घर पहुंच परिवार को बधाई दी है.