Urfi Javed video: ग्रीन बिकनी पहनकर ऊर्फी जावेद किस ओर कर रहीं इशारा, फैंस का बुरा हाल
Feb 19, 2023, 12:13 PM IST
Urfi Javed new video: ऊर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस (Urfi Javed dress) को लेकर अक्सर चर्चोओं में रहती हैं. वह तरह-तरह के ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर (Urfi Javed new post) करती रहती हैं, और तो और एक्ट्रेस इन्हीं ड्रेस को लेकर कई बार ट्रोल (Urfi Javed trolling dress) भी होने लगती हैं. हालांकि ऊर्फी के फैंस को उनका बोल्ड लुक (Urfi Javed bold look) और ड्रेसिंग सेंस काफी पसंद आता है. ऐसे में ऊर्फी ने अब एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह ब्लूक कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं. ऊर्फी यह लुक देख फैंस की नजरें नहीं हट पा रही हैं.