Urfi Javed Video: उर्फी जावेद की नई ड्रेस देख लोगों ने `द अंडरटेकर` के साथ की तुलना, कई ने तो बोला कि `द ग्रेट खली की ड्रेस पहन आई`
Urfi Javed Latest New Dress Video: सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद की एक नई वीडिओ सामने आ रही है जिसमें वह नई ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. उर्फी ने अपने आपको एक काले रंग की ड्रेस में ढका हुआ है और साथ में पेंट पहनी हुई है जिसे देख लोग उनकी तुलना 'द अंडरटेकर' के साथ कर रहे हैं और कई तो यह भी बोल रहे हैं कि 'द ग्रेट खली की ड्रेस पहन आई' है.