Urfi javed new dress: उर्फी जावेद बनी `Hairy potter`, बदन पर बाल चिपका बनाई नई ड्रेस
May 01, 2023, 17:39 PM IST
Urfi javed new dress: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बदन पर बाल चिपका कर अपनी नई ड्रेस (Urfi Javed hair dress) का आविष्कार किया, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए और मजाकिये टिप्पणियां देते नजर आ रहे हैं, आप भी देखें..