Urfi new dress: बिना ब्रा पहने ऑक्टोपस बनकर अंधेरी पहुंची Urfi Javed, ट्रोल करते हुए लोगों ने कहा `ये भी उतार दो`
Jun 21, 2023, 14:00 PM IST
Urfi new dress: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उर्फी को हाल ही अंधेरी के डबिंग के लिए रिक्रिएट स्पेस स्टूडियो में डबिंग के लिए स्पॉट किया गया. इस बार उर्फी को ऑक्टोपस ड्रेस (Urfi Javed octopus dress) पहने अंधेरी (Urfi javed spotted at Andheri) आई. उर्फी की ये नई ड्रेस देख नेटीजेंस ने उन्हें फिर ट्रोल कर डाला, आप क्या सोचतें है.