Urfi Javed Video: पोर्श और फरारी से नीचे `बात नहीं करती` उर्फी जावेद, ये उर्फी ने क्या कह दिया???
Aug 29, 2023, 16:32 PM IST
Urfi Javed New Dress Video: सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है. हाल ही में उसका एक वीडिओ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उसने गाड़ियों के साथ अपनी बेल्ट बनाई हुई है. इस दौरान मज़ाक के तौर पर उसने कहा की, "पोर्श और फरारी से नीचे बातें हम नहीं करते." (Uorfi Javed video)