Urfi new dress: पूरे बदन पर tea bag लटका Urfi Javed ने बनाई नई ड्रेस, लोगों को किया चाय पर इन्वाइट
Jun 04, 2023, 18:13 PM IST
Urfi new dress: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उर्फी में हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ड्रेस का वीडियो पोस्ट किया। इस बार उर्फी का क्रिएटिविटी लेवल कुछ अलग रहा, इंफ्लुएंसर ने इस बार टी-बैग इस्तेमाल कर नई ड्रेस बनाई, जिसे देख लोग हैरान गए, आप भी देखें..