Urfi new dress: शरीर को ढकने की जगह सिर्फ मास्क पहनकर जुहू पहुंची Urfi javed, नेटीजेंस ने ट्रोल कर कहा `जहां कपड़े होने चाहिए वहां होते नहीं`
Jun 12, 2023, 18:52 PM IST
Urfi new dress: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उर्फी को हाल ही मेंबायरूट जुहू में स्पॉट किया गया. इस बार उर्फी अनोखे मास्क से अपना चेहरा ढक कर (Urfi Javed face mask dress) बनकर बायरूट जुहू (Urfi Javed spotted at bayroute juhu) पहुंची. उर्फी को इस बार अजीबो-गरीब पिंक ड्रेस में स्पॉट किया है, जिसे देख लोग हैरान रह गए, आप भी देखें..