सलाखों के पीछे क्यों पहुंची Urfi Javed ?
Dec 22, 2022, 18:26 PM IST
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उर्फी आए दिन अपनी अनोखी ड्रेसेस के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. हाल ही में एक खबर आई थी कि सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद को सार्वजनिक रूप से एक वीडियो बनाने के लिए दुबई में हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लेने की वजह बताई गई थी कि उर्फी ने कुछ ऐसे कपड़े पहन रखे थे जो देश में अवैध थे. लेकिन, उसके बाद यह सामने आया कि पुलिस ने पूछताछ उनके कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि जहां वह शूट कर रहे थे वहां कहे अनुसार से अधिक समय हो चूका था. हालांकि कुछ यूज़र्स इस बात को सच मान रहे है और कुछ जूठ. इसी के चलते उर्फी जावेद ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के रूप में एक वीडियो शेयर है जिसमें उन्होंने सलाखों वाला फ़िल्टर लगाते हुए यह कहा कि ये बिल्कुल ववही है जो पूरा भारत अभी देखना चाहता है.