इस बार ड्रेस से ज्यादा उर्फी के इस Face Mask ने किया लोगों को हैरान, कहा `नीचे पहनने वाली चीज को मुंह पर क्यों लगाया है`?
Jan 12, 2023, 13:52 PM IST
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. अब उर्फी जावेद का एक ओर नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस बार उर्फी जावेद को अतरंगी नेट ब्लैक ड्रेस में देखा गया है, जिससे देख यूज़र्स काफी टिप्पणियां कर रहे है.