Urfi teddy bear dress: लंच करने इन कपड़ों में रेस्टोरेंट पहुंची Urfi Javed, बदन पर छोटे-छोटे teddy bear लगा ढका अपना शरीर
May 30, 2023, 19:41 PM IST
Urfi teddy bear dress: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उर्फी(Uorfi new dress) को हाल ही में लंच के लिए बेयरुटे जुहू में स्पॉट किया गया. इस बार उर्फी ने बेहद क्यूट लुक चुना. उर्फी को रेस्टोरेंट के बाहर शार्ट ड्रेस के ऊपर छोटे-छोटे टेडी बियर(urfi teddy bear dress)से घिरी एक जैकेट पहनी, जिसने लोगों का बेहद ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपनी नई लुक का वीडियो और फोटोज शेयर किए, वीडियो देखें और जानें..