Urvashi Rautela Video: यो यो हनी सिंह ने उर्वशी को जन्मदिन पर `असली` सोने का केक उपहार में दिया, वीडियो हुआ वायरल
राज रानी Mon, 26 Feb 2024-6:26 pm,
Urvashi Rautela Video: 25 फरवरी को उर्वशी रौतेला ने अपना 30वां जन्मदिन अनोखे और शानदार तरीके से मनाया. बॉलीवुड अभिनेत्री ने आने वाले गाने 'लव डोज 2' के सेट पर 24 कैरेट सोने का शानदार केक काटकर इस अवसर को यादगार बनाया. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जन्मदिन का केक प्रसिद्ध रैपर और संगीतकार यो यो हनी सिंह का उपहार था. शुद्ध 24 कैरेट सोने से बने केक में भव्यता और लक्जरी साफ झलक रही है. आप भी देखें वीडियो....