Diljit Dosanjh के गानों की धुन पर नाचता है अमेरिका- अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken
Jun 24, 2023, 11:55 AM IST
Antony Blinkin Diljit Dosanjh: कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन ने विदेश विभाग में पीएम मोदी के लिए लंच आयोजन किया. एंटनी ब्लिंकन ने गायक दिलजीत दोसांझ के प्रति अमेरिका के प्यार को हाईलाइट किया. ब्लिंकन ने कहा, “यहां अमेरिका में, भारत हमारे डेली लाइफ का हिस्सा है. हम समोसे के साथ अपनी झुम्पा लाहिड़ी नोवेल्स का आनंद लेते हैं. हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं. हम कोचेला में दिलजीत की धुन पर नाचते हैं. योग करके हम खुद को कमोबेश फिट और स्वस्थ रखते हैं.