उत्तर कुमार ने बताया कैसी है फिल्म इंडस्ट्री, कहा पीएम भी चाहते हैं फेसम होना
पूनम Jun 21, 2022, 13:18 PM IST Uttar kumar video: एक्टर उत्तर कुमार को कौन नहीं जानता. हरियाणा में धाकड़ छोरा की पहचान रखने वाले उत्तर कुमार ने कई सफल फिल्में की हैं. बता दें, उत्तर कुमार सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि, राइटर और डायरेक्टर भी हैं. बता दें, इन्होंने अब तक ज्यादातर हरियाणवी फिल्मों में ही काम किया है. वहीं साल 2004 में रिलीज हुई उत्तर कुमार की फिल्म धाकड़ छोरा ने धमाल मचा कर रख दिया था. उनके काम को देखते हुए अब उन्हें बेस्ट हरियाणवी एक्टर का अवॉर्ड मिला है.