Election 2022: शिमला पहुंचे उत्तराखंड के CM धामी, BJP के लिए किया प्रचार
Nov 08, 2022, 15:39 PM IST
Himachal Election 2022: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिमला के CTO के पास माल रोड पर 'जन संपर्क अभियान' में शिरकत की. CM पुष्कर सिंह धामी शिमला में प्रवासी उत्तराखण्डी समाज एवं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा,"जो लोग राजनीति में केवल इसलिए हैं कि सत्ता में आना है, घोटाले करने हैं, सत्ता को सुख का साधन बनाना है, अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोराना की वैक्सीन आ पाती?"