Viral food video: भिंडी समोसा के बाद पालक पनीर समोसा ने मार्किट में मचाई अफरा-तफरी, क्या आप करना चाहेंगे ट्राई?
May 24, 2023, 00:18 AM IST
Viral food video: सोशल मीडिया पर भिंडी समोसा के बाद पालक पनीर समोसा बनाने की रेसिपी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो अंबाला की एक स्वीट शॉप का है जहां ये स्पेशल पालक पनीर समोसा बनता है. समोसे में पालक और पनीर का मिश्रण होता है. वीडियो देख कुछ यूजर्स को ये रेसिपी पसंद आई है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ने रेसिपी में इस्तेमाल हुए तेल की तुलना इंजन आयल से की है. वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुकें है, आप भी देखें..