Vicky Kaushal Video: नंगे पैर लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे विक्की कौशल, देखें वीडियो
Vicky Kaushal Video: विक्की कौशल हाल ही में गणेश चतुर्थी के त्यौहार के दौरान प्रतिष्ठित लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस त्यौहार पर लाखों भक्त मुंबई के इस प्रसिद्ध गणेश पंडाल में आते हैं. अपनी विनम्रता और सच्चे स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अभिनेता नंगे पैर चलकर मंडल में पहुंचे. देखें विक्की का ये भक्ति भरा वीडियो...