Bhagwani Devi video: भगवानी देवी ने इस उम्र में देश को दिए 3 पदक, खुशी से नाचकर किया सेलिब्रेट
Jul 12, 2022, 17:34 PM IST
Bhagwani Devi Video: जिंदगी के जिस उम्र में जब लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं. उस उम्र में हरियाणा की रहने वाली भगवानी देवी ने देश को गोल्ड और दो ब्रॉन्ज जीतकर दिए हैं. भगवानी ने फिनलैंड के टेम्पर में 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में केवल 24.74 सेकंड के टाइम के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया. साथ ही उन्होंने शॉटपुट यानी की गोला फेंक में अपने नाम ब्रॉन्ज मेडल किया है.