जब फ़िल्म हिट नहीं भी होती तब भी फैंस देते है प्यार - Shah Rukh Khan
Jan 31, 2023, 20:52 PM IST
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान बॉक्स ऑफिस पर अजेय है. रिलीज़ से पहले, पठान का कोई मीडिया प्रचार नहीं था और यह टीम की मार्केटिंग रणनीति का एक हिस्सा था .इसी के चलते पठान का पहला इवेंट सोमवार मुंबई में हुआ। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया के लिए मुंबई में इस कार्यक्रम की मेजबानी की. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शाहरुख खानने बताया की वो जब दुखी होते है तो क्या करते है और फैंस का उनके प्रति प्यार कैसा है उस बात का भी जिक्र किया.