हिमाचल प्रदेश के कफोटा में हुआ भूस्खलन, रौंगटे खड़े देगा यह वीडियो
Jan 30, 2023, 21:00 PM IST
शिलाई क्षेत्र के कफोटा के समीप रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बीती रात्रि बारिश के बाद आज लगभग 11:30 बजे अचानक पहाड़ दरकने लगा और देखते ही देखते मलबे के साथ बड़ी-बड़ी चट्टानें पहाड़ से गिरकर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 होती हुई नीचे ढलान लुढ़कने लगी. चट्टानों का गति बहुत तीब्र थी और आकार कितना बड़ा था कि उनके चपेट में जो भी पेड़ आए वह घास की तरह उखाड़ गए. हालांकि मलबा गिरने की आशंका के चलते सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक दिया गया था लिहाजा कोई भी वाहन और व्यक्ति मलबे की चपेट में नहीं आया.