गैंगवार के बाद Lawrence गैंग का जेल से वीडियो वायरल, CM Mann ने लिया करारा एक्शन
Mar 06, 2023, 08:52 AM IST
गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति और उसके साथी उस घटना के बारे में बात कर रहे जिसमें इस साल 26 फरवरी को जेल परिसर में हुई गैंगवार में दो गैंगस्टर मारे गए थे. इस वीडियो के वायरल होते ही हर जगह अफरा तफरी मच गई. सवाल उठनर लगे कि जेल में फोन किसने दिया, कैसे आया और रोका क्यों नहीं गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को सात पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और गैंगस्टरों से मिलीभगत करने के आरोप में निलंबित कर दिया.