चंबा के किहार एरिया में आईबी के अफसर का मर्डर, जांच के लिए बुलाई गई कांगड़ा से फोरेंसिक टीम
Jun 12, 2024, 19:26 PM IST
Chamba Murder Video: चंबा जिले के किहार थाना के नजदीक में आईबी के अफसर के मर्डर का मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि किहार थाने से महज अस्सी मीटर दूर अफसर का शव पड़ा मिला है. मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र प्रभु दयाल गांव गरोड तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी के रूप में हुई है.
बहरहाल सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जहां शव को कब्जे में ले लिया है, तो वहीं इस मामले की जांच को कांगड़ा जिले से फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरंभिक छानबीन में सामने आए तथ्यों के आधार पर इस मामले में संलिप्त आरोपी को डिटेन किया गया है. साथ ही अन्य पहलुओं से भी इस मामले की छानबीन की जा रही है.