मैं तो उर्फी की फैन हूं, Sunny Leone ने की उर्फी जावेद की जमकर तारीफ़..
Nov 12, 2022, 21:19 PM IST
Show स्प्लिट्सविला 14 में उर्फी का आगामी कार्यकाल काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सब के बीच हल में ही हुए एक इंटरव्यू में सन्नी लियोन से उर्फी जावेद के बारे में पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने बहुत झट से देते हुए कहा की मैं तो उर्फी की फैन हूं, वो बहुत फनी है..सन्नी लियोन ने उर्फी के बारे में ओर क्या-क्या कहा वह जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें.