Vidhansabha Chunav Result: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में BJP की बढ़त देख पार्टी ने पंजाब में मनाया जश्न
पूनम Dec 03, 2023, 16:52 PM IST Vidhansabha Chunav Result 2023: विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत होती नजर आ रही है. इसी को देखते हुए पंजाब में भाजपा कार्यकर्ता हल्का शुतराना ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई. भाजपा के ट्रेंड सैल के राष्ट्रीय उप प्रधान और कार्यकारी सदस्य पंजाब रमेश कुमार कुकु की अगुवाई में शहर पातड़ा के भगत सिंह चौक पर इकट्ठा हुए. भाजपा कार्यकर्तायों ने जीत की खुशी जताते हुए मोदी सरकार की नीतियों को बताया.