Viral Video: बाथ टब में विद्या बालन का देखकर ऐसा रूप फैंस बोले ऊ ला ला....
Sep 02, 2022, 19:39 PM IST
Viral Video: बॉलीवुड हीरोइन और लाखों दिलों की धड़कन विद्या बालन एक बार फिर काफी चर्चा में हैं. विद्या बालन का बाथरूम का बाथटब में बैठे टीवी सीरियल अनुपमा के एक डायलॉग को बोलते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि मैं घूमूं-फिरूं, नाचूं-गाऊं, हंसू-रोऊं... वाला डायलॉग आजकल सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस पर लाखों लोग वीडियो बना रहे हैं. इस पर विद्या बालन ने भी वीडियो बनाया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है. आप भी देखें....