Vidyut Jammwal Exclusive interview: Vidyut Jaamwal की नई फिल्म IB 71 कैसे है बाकी एक्शन फिल्मों से अलग?
May 16, 2023, 11:20 AM IST
Vidyut Jammwal Exclusive interview: ज़ी मीडिया के साथ एक विशेष इंटरव्यू में, एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने फिल्म IB71 के बारे में बात की. विद्युत जामवाल से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्मी दुनिया में उनका कोई बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है, जिसकी वजह से वो चमत्कार और शॉटकर्ट पर विश्वास नहीं करते. विद्युत जामवाल ने इंटरव्यू के दौरान कई बातों का जिक्र किया, जिससे काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा, आप भी देखें ये Exclusive Video..