Vikramaditya Singh: सीएम सुक्खू के फैसले को विक्रमादित्य सिंह ने बताया अच्छा, विधायकों से कही ये बात
Aug 29, 2024, 18:13 PM IST
Vikramaditya Singh Video: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर कहा कि, "मुख्यमंत्री ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने विधायकों से भी कुछ समय के लिए अपना वेतन छोड़ने की अपील की है. ताकि प्रदेश में वित्तीय संकट से बाहर आने में कुछ मदद मिले. हम प्रदेश में संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. चाहे वह आबकारी नीति को मजबूत करने की बात हो या जल संसाधन या खनन प्रक्रिया के जरिए हो. हमें केंद्र से जो आपदा के बाद राहत कोष मिलना चाहिए था वह अभी तक नहीं मिला है.