Vikramaditya Singh: विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल के लिए केंद्र सरकार से राहत पैकेज देने का किया अनुरोध
Tue, 13 Aug 2024-7:00 pm,
Vikramaditya Singh Video: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में बारिश के वजह से हुए नुकसान पर कहा कि लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान हुआ है...मानसून में लगभग 350 करोड़ रुपये की संपत्ति बह गई है. तीन से चार पुल बह गए हैं. सड़कें टूट गई हैं. ऐसे में सभी चीजों को पुनर्स्थापना का कार्य जारी है. रिकॉर्ड समय में कुल्लू के बागीपुल क्षेत्र में एक पुल को पांच दिनों में बहाल कर दिया गया है. यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि सेब समय पर बाजार तक पहुंचे. हमारी केंद्र सरकार से कोई पैकेज नहीं मिला, मैं केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को समर्थन देने का अनुरोध करता हूं.