अग्निकांड प्रभावित गांव तांदी पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राहत कार्यों का लिया जायजा
Vikramaditya Singh Video: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को बंजार के जीभी के निकट तांदी गांव में बुधवार को हुई आगज़नी की घटना से प्रभावित गांव का दौरा किया. उन्होंने आगजनी से प्रभावित लोगों के लिए चलाए गए राहत कार्यों का जायज़ा लिया. उन्होंने प्रभावितों के लिए राहत के तौर पर निजी रूप से डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक सामान, कंबल, खाना पकाने के बर्तन, हाइजीन किट तथा तिरपाल इत्यादि भी प्रदान किए गए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसके अलावा भी प्रभावितों की जो आवश्यकता होगी उसको को पूरा किया जाएगा. उन्होंने इस अवसर पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव के लिए सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा तथा मार्च महीने के पश्चात पूरी सड़क को पक्का करने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा ताकि गांव में मकानो के पुनर्निर्माण के लिए सामग्री आसानी से पहुंचाई जा सके.